जौनपुर सुइथा कला क्षेत्र के राज क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट द्वारा आयोजन कटघर रामनगर छठवां वर्ष का उद्घाटन मल्हनी विधायक लकी यादव के द्वारा किया गया लकी यादव ने कहा खेल एक प्रेम की भावना से खेलना चाहिए खेल में किसी तरह की बेईमानी नहीं होना चाहिए खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए तथा खेलने के साथ-साथ व्यक्ति का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है पहले नव युवक गांव की टीम के साथ खेलते हैं बाद में तहसील लेवल उसके बाद जिला लेवल प्रदेश लेवल आगे चलकर यही व्यक्ति देश विदेश में अच्छा प्रदर्शन करता है जिस व्यक्ति का जिस खेल में रुचि रहता है वही आगे चलकर अच्छे खिलाड़ी बन जाते हैं और खेल के साथ-साथ रोजगार का भी अच्छा साधन बन जाता है इसलिए हर नवयुवक को कोई भी खेल हो उसमें मन लगाकर खेलना चाहिए तभी उसका विकास हो पाएगा लकी यादव ने कहा जिस तरह से आप लोगों ने मुझे जौनपुर से यहां पर बुला लिए हैं यहां आकर मुझे पता चला है आप लोगों का प्यार और आशीर्वाद हमें बहुत अच्छा लगा जिस तरह से मैं मल्हनी क्षेत्र में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करता हूं जितना प्यार हमें वहां मिला था उससे कहीं ज्यादा इस क्षेत्रवासियों का प्यार मुझे मिला है अगर आप लोग इसी तरीके से क्रिकेट टीम को आगे ले जाएंगे तो हमें जब भी याद करेंगे मैं इस धरती पर आने के लिए हमेशा तैयार रहूंगा इस कार्यक्रम में उपस्थित त्रिभुवन यादव डेहरी, प्यारे मोहन यादव जमदरा, विजयपाल यादव ,अजय मिश्रा, हरिश्चंद्र बिंद प्रधान ,छोटेलाल बिंद प्रधान ,रमेश बिंद प्रधान, बिंदे वर्मा, चंद्रजीत यादव पत्रकार, कमलेश यादव ,डॉ राकेश उपाध्याय ,अश्वनी यादव, हौसला प्रसाद यादव, प्रतिमा टेलीकॉम ,सोभनाथ यादव ,राजकुमार, विजय बहादुर ,रमेश यादव, अंगद यादव ,कर्म राज यादव ,दिनेश यादव, लाला यादव ,मोहम्मद इस्लाम, सभी क्षेत्रवासी व मित्रगण
रिपोर्ट शिव कुमार प्रजापति शाहगंज जौनपुर
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें