अमेठी - सुधीर के पांच छक्के और सात चौके की मदद से बस्ती पहुंची सेमी फाइनल में।

खबर उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के भादर से है जहां पर
भादर -(अमेठी) गाजीपुर स्थित खेल मैदान में चल रही 24वीं श्रीदूल्हाराय क्रिकेट प्रतियोगिता छटवें दिन भी दो मैच खेले गए।
पहला मैच बस्ती और प्रयागराज के बीच खेला गया ।  प्रयागराज  ने टास जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया ।  बस्ती की टीम ने निर्धारित 15 ओवर 5 विकेट खोकर 148 रन बनाए । लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रयागराज की टीम ने 15 ओवर के मैच में 12 ओवर में ही 62 रन बनाकर आल आउट हो गए । बस्ती ने 86 रन से मैच जीतकर सेमीफाइनल पहुंच गई । मैन ऑफ द मैच बस्ती के सुधीर रहे उन्होंने 38 गेंद पर 5 छक्का और 7 चौकों की मदद से  78 रन बनाया  । 
दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच संत कबीर नगर और चंदौली के बीच खेला गया । संत कबीर नगर टीम  ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी किए जाने का निर्णय लिया । निर्धारित 15 ओवर के मैच में 155 रन बनाकर सभी खिलाड़ी आल आउट हो गए । लक्ष्य का पीछा करते हुए चंदौली की टीम ने 11 ओवर में 77 रन  बनाकर सभी खिलाड़ी आल आउट हो गए । संत कबीर नगर ने 78 रन से मैच जीतकर सेमी फाइनल में स्थान बना लिया । मैन ऑफ द मैच संत कबीर नगर के आकाश घोषित हुए उन्होंने अच्छी  गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में  7 रन देकर 5 विकेट लिए । इस अवसर पर शरद सिंह गनीपुर , प्रधान इंद्र बहादुर सिंह चौकी प्रभारी विनोद यादव, देवेंद्र सिंह गप्पू,सुनील सिंह , राजेंदर पाल कोटेदार आदि लोग मौजूद रहे।

अमेठी से यूथ कॉर्नर न्यूज विशेष संवाददाता अंकित अग्रहरि की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top