फिल्मफेयर की ओर से शहरवासियों के लिए खुशखबरी है। शहर के ही राहुल श्रीवास्तव द्वारा लिखित व निर्देशित शार्ट फ़िल्म के एक किरदार को फिल्मफेयर ने काफी पसंद किया। डिज़्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ फ़िल्म "इतवार" के किरदार को फिल्मफेयर ने बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में स्थान दिया है। यह किरदार शहर के ही कुमुद मिश्रा ने निभाया है। कुमुद मिश्रा अभिनय की दुनिया में एक जाना पहचाना नाम है।
शॉर्ट फ़िल्म 'इतवार' आजकल के तनाव से भरे जीवन में एक संदेश दे जाती है और वो भी बहुत ही हल्के-फुल्के ढंग से। फ़िल्म की कहानी ऐसे आदमी के इर्द-गिर्द बुनी गई है जो अपने जीवन से ख़ुश नहीं है और वह इसके लिए अपने आसपास के लोगों और चीज़ों को दोषी ठहराता रहता है। उसे घर के पते में छुपे हुए अशुभ अंक, गली में भौंकते कुत्ते और शरीर में उठते दर्द इन सबसे उसे शिकायत है। उसकी झिकझिक से उसकी पत्नी भी परेशान रहती है पर एक शांत मध्यमवर्गीय महिला होने के नाते वह अपने पति की बातों पर बिना चिढ़े सब सम्भालने की कोशिश करती है। घर के आदमी की इस बढ़ती झुँझलाहट को देखकर लगता है कि शायद ये घर टूट जाएगा और उनका लड़का भी शायद कुछ ऐसा कर बैठेगा जिससे कि सब कुछ ख़त्म हो जाएगा पर अचानक से एक अच्छी ख़बर पूरे घर का माहौल बदल देती है.
निर्देशक राहुल श्रवास्तव ने बताया कि कैसे ये स्क्रिप्ट लिखते-लिखते उन्होंने ख़ुद जीवन को एक नई दिशा दी और उन्हें जितनी ख़ुशी है इस फ़िल्म को अपने प्रयागराजियों से साझा करने की है उतनी ही ख़ुशी है उन्हें इस फ़िल्म के मशहूर गाने ‘मन भला तो सब भला....’ को सबके साथ बाँटने की जिसे मशहूर पार्श्व-गायक उदित नारायण ने गाया है। उन्होंने बताया कि फ़िल्म "इतवार" ने कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी अपने नाम किये हैं।
रिपोर्ट अंबरीश द्विवेदी
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें