पार्टी अगर भरोसा करेगी तो हम शाहगंज नगर को आदर्श नगर करेंगे स्थापित: अनिल कुमार मोदनवाल
शाहगंज ( जौनपुर) नगर निकाय चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार अब जोर पकड़ने लगा है। नगर के वार्डो में भाजपा नेता अनिल मोदनवाल ने जनसंपर्क कर चुनावी माहौल को गर्म कर दिया है । जनसम्पर्क के दौरान भाजपा नेता अनिल मोदनवाल लोगों के बीच पहुंचकर बीजेपी सरकार की उपलब्धियां को गिना रहें हैं । भाजपा नेता के शाह पंजा नोनहट्टा कालीचौरा सहित अन्य क्षेत्रों में जनसम्पर्क से अब शाहगंज निकाय चुनाव में माहौल गर्म हो गया है। वहीं शाहगंज के मतदाताओं का कहना है कि शाहगंज सीट पर बीजेपी से इस बार परिवर्तन करके कोई युवा या प्रगतिशील नेता भारतीय जनता पार्टी जनमानस के बीच में पेश करें।
आपकों बता दे कि शाहगंज सीट से टिकट दावेदारी करनें वालों की लिस्ट में अनील मोदनवाल का नाम भी प्रमुख नेताओं में है । लगभग 20 वर्षों से अधिक समय से भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में निरंतर शाहगंज जनमानस के बीच में बने हुए हैं। हालांकि अपनें पार्टी के लिए भाजपा नेता अनील मोदनवाल दिन रात मेहनत कर शाहगंज सीट पर कमल खिलाने के लिए लगे हुए हैं । भाजपा नेता अनिल कुमार मोदनवाल ने कहा कि अगर पार्टी हमारे ऊपर विश्वास करती है तो शाहगंज को हम आदर्श शाहगंज के रूप में स्थापित करेंगे।.
रिपोर्ट शिव कुमार प्रजापति शाहगंज जनपद जौनपुर
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें