रिपोर्ट शिव कुमार प्रजापति शाहगंज जौनपुर
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) ब्लॉक कोऑर्डिनेटर राममिलन प्रजापति सुइथाकला के पिता का देहांत
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण ब्लॉक सुइथाकला जनपद जौनपुर के कोऑर्डिनेटर राममिलन प्रजापति के पिता राम अवध प्रजापति (अवधू) का पैतृक निवास ग्राम राजापुर शाहगंज में सोमवार शाम 4:00 देहांत हो गया। स्वर्गी अवधू प्रजापति का 80 वर्ष की उम्र में देहांत हो जाने से गांव के लोग शोकाकुल हैं। सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच कर सांत्वना दे रहे हैं। स्वर्गी राम अवध प्रजापति अपने परिवार में 2 पुत्र, तीन पोते एवं एक पोती और पत्नी को छोड़ गये। ब्लॉक कोऑर्डिनेटर राममिलन प्रजापति के बड़े भाई श्री सत्य प्रकाश प्रजापति ने बताया कि हमारे पिता काफी मिलनसार एवं सामाजिक थे पिताजी का दाह संस्कार मंगलवार को पिलकिच्छा घाट पर किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें