जानकारी के अनुसार गहमर थाना क्षेत्र के सायर गांव निवासी संजय जयसवाल की 16 वर्षीय पुत्री सुप्रिया व उसके पुत्र आयुष जायसवाल में स्कूल के होमवर्क पूरा करने को लेकर विवाद हो गया है आयुष जायसवाल ने पुलिस के सामने बताया कि मैं अपनी बहन सुप्रिया जायसवाल से अपने विद्यालय में दिए गए होमवर्क को पूरा करने के लिए कहा जिसे वह मना कर दी । इस पर बहन को दो तमाचा मार कर भाग गया । करीब 45 मिनट बाद जब आयुष घर लौटा तो देखा कि उसकी बड़ी बहन रोशनदान में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर लटकी हुई है ।हक्का-बक्का आयुष दुपट्टे से खोलकर बहन को नीचे बेड पर लिटाया और घटना की जानकारी फोन से माता-पिता को दिया । बता दें कि पिता संजय जायसवाल नसीरपुर में सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत है ,वही माता रिंकू जायसवाल आशा बहू के ड्यूटी पर भदौरा में मौजूद थी । घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था ।सूचना के बाद पिता संजय जायसवाल घर पहुंचकर पुत्री सुप्रिया (16)आनन-फानन में बाइक पर ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा ले आया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा पर ड्यूटी में कार्यरत डॉक्टर हारून द्वारा मुकामी पुलिस को सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए विधिक कार्यवाही में जुट गई । इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक गहमर पवन उपाध्याय ने बताया कि घटना की लिखित जानकारी मृतका के पिता द्वारा देने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
होमवर्क पूरा करने को लेकर भाई और बहन में हुए विवाद, बहन ने लगा ली फांसी
सेवराई। गहमर थाना क्षेत्र के सायर गांव में स्कूल का होमवर्क पूरा करने को लेकर भाई और बहन में हुए विवाद के कारण बहन ने घर के रोशनदान में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद विधिक कार्रवाई में जुट गई ।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें