श्रृंगवेरपुर  प्रयागराज। नवाबगंज थाना अंतर्गत आनापुर- मंसूराबाद रोड भगवानपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार  को टक्कर मार देने से दो साल के मासूम की ट्रैक्टर  के नीचे दबकर  दर्दनाक मौत हो गई। मंसूराबाद क्षेत्र के भगवानपुर गांव के सामने मंगलवार को एक ट्रैक्टर  और बाइक सवार में भिड़ंत होने से तिवारीपुर सकरदहा प्रतापगढ़ निवासी प्रदीप ओझा अपनी पत्नी और बच्चे रुद्र उम्र दो वर्ष को झाड़-फूंक करवाकर आनापुर की तरफ अपने घर को जा रहे थे । जैसे ही भगवानपुर मोड़   के पास पहुंचे  थे तभी मिट्टी की ढुलाई कर रहे  ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दिया जिससे वह बाइक से गिर गए और उनका  2 साल का मासूम बच्चा ट्रैक्टर टायर  के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मां के हाथ से बेटे के छूट जाने से ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हुई। मासूम रुद्र अपने माता-पिता की तीन संतानों में सबसे छोटा था। हादसा देख आसपास के लोग इकट्ठा हुए तब तक ट्रैक्टर ड्राइवर  फरार हो चुका था। प्रदीप कुमार ओझा की ससुराल भी गौसपुर भगवानपुर में मुनीश  दुबे के यहां है  जैसे ही ससुराल वालों को सूचना मिली तो घटनास्थल पर  दौड़े भागे  दामाद और बेटी घायल अवस्था में पड़े मिले। मृतक रूद्र को देख नाना मुनीश दुबे और नानी के होश उड़ गए धीरे-धीरे भीड़ इकट्ठा होने लगी किसी ने पुलिस को सूचना दी मौके पर थाना प्रभारी नवाबगंज पहुंचकर लोगों को समझाया बुझाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया जैसे ही बच्चे की मौत की खबर  परिवारजनों को हुई तो उनका  रो रो कर बुरा हाल है ।
रिपोर्ट: दारा सिंह सरोज

एक टिप्पणी भेजें

 
Top