अमेठी - 24वें श्रीदूल्हाराय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बस्ती ने लखनऊ को हराकर जीता ट्रॉफी।
खबर है उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के भादर से जहां पर अमेठी के
भादर में रविवार को गाजीपुर खेल मैदान में चल रही 24वीं श्री दूल्हाराय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बस्ती और लखनऊ के बीच खेला गया।बस्ती की टीम ने 20 ओवरों में 232 रन बनाकर स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के सामने 233 लक्ष्य रखा लेकिन स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ ने उस लक्ष्य को नहीं पूरा कर सकी।बस्ती टीम लगातार तीन बार जीत हासिल करके हैट्रिक लगायी है।मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक डॉ. इलामारन जी और भाजपा नेता अमरेंद्र सिंह शामिल हुए, राजू सिंह, अनुज सिंह, कोतवाल सिंह मौजूद रहे।
प्रतियोगिता के अंतिम दिवस पर बस्ती और लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ।बस्ती ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।बस्ती ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट प्रतियोगिता के अंतिम दिवस पर बस्ती और लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ।बस्ती ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।ओपनर के रूप में संदीप और आकाश आए।बस्ती टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 232 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया और लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज के सामने 233 रन का स्कोर रखा।वहीं स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ की टीम से ओपनर के रूप में वैभव और आकाश आए।निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 197 रन ही बना सके।बस्ती ने 36 रन से मैच को जीत लिया।बस्ती के बल्लेबाज संदीप गुप्ता 37 गेंद पर 97 रन बनाकर मैन ऑफ़ द मैच बने।स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के फहद अहमद ने 137 रन बनाकर मैन ऑफ़ द सीरीज बने।विजेता टीम बस्ती को अतिथियों ने विजेता ट्राफी के साथ 51000 रूपये का चेक सौंपा।वहीं उपविजेता टीम को ट्राफी के साथ 31000 रूपये चेक सौंपा।पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य विजय विक्रम सिंह ने खेल मैदान को स्टेडियम के रूप बनाने को मुख्यमंत्री और अपर सचिव पत्र देने की बात कही।एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने दो बड़ी सोलर लाइट और मैदान के बीच में 11000 वाट बिजली के तार व पोल को बीच मैदान से हटाने की माँग को स्वीकार की है।अम्पायर की भूमिका अर्जुन सिंह व दिग्विजय सिंह ने निभाई। स्कोरर की भूमिका में आशीष आरसीएम रहे।कमेंटेटर की जिम्मेदारी अजय गाँधी और ओम प्रकाश ने निभाई।
पूरा आयोजन मे पूरी मेहनत से अभिषेक सिंह ब्रेट ली भादर ने किया।
अमेठी से यूथ कॉर्नर न्यूज विशेष संवाददाता अंकित अग्रहरि की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें