अमेठी - 24वीं श्रीदुल्हाराय क्रिकेट प्रतियोगिता में बस्ती और लखनऊ फाइनल में।

खबर है उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के भादर से जहां पर
बस्ती और लखनऊ फाइनल में पहुंचे। 
भादर (अमेठी) गाजीपुर स्तिथि खेल मैदान में चल रही 24 वीं श्रीदूल्हाराय 
क्रिकेट प्रतियोगिता के सातवें दिन भी निर्धारित 15 ओवरों के  दो सेमीफाइनल खेले गए। पहला सेमीफाइनल मैच बस्ती और बलिया बीच खेला गया।बलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया।बलिया ने निर्धारित 15 ओवरों में 7 विकेट खोकर 140 रन बनाकर बस्ती के सामने 141 रन का लक्ष्य रखा।जिसके बाद बस्ती टीम ने शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी 140 रन बनाकर आलआउट हो गई और मैच ड्रा हो गया।कमेटी की ओर से सुपरओवर ओवर मैच कराया गया जिसमें बस्ती ने 16 रन बनाया।बलिया की टीम ने दिए गए लक्ष्य का पीछा न सकी और बस्ती ने 15 रन से मैच जीत लिया।बस्ती ने पिछली दो प्रतियोगिता में फाइनल का ख़िताब अपने नाम किया है। 

इस बार भी फाइनल खेलेगी।बलिया के गौरव ने पांच विकेट लेकर मैन ऑफ़ द मैच बने।वहीं दूसरा मैच स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ और संत कबीर नगर के बीच खेला गया।संत कबीर नगर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।संतकबीर नगर की टीम ने निर्धारित 15 ओवर नहीं खेल पायी।13 ओवर में ही 97 रन बनाकर पूरी टीम आलआउट हो गई।लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज 13 ओवर 6 विकेट
खोकर 98 रन बनाने में सफल  हो गए और मैच को जीत लिया। 25 गेंद में 42 रन बनाकर आदित्य स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ ने मैन ऑफ़ द मैच बने।अम्पायर की भूमिका में दिग्विजय सिंह और कपिल रहे।स्कोरर की आशीष सिंह और कमेंटेटर की भूमिका ओम प्रकाश सिंह ने निभाई।विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल यूथ जिलाध्यक्ष शुभम सिंह व भेटुआ ब्लॉक प्रमुख आकर्ष शुक्ला, संजय पाठक, अशोक सिंह हिटलर समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।


अमेठी से यूथ कॉर्नर न्यूज विशेष संवाददाता अंकित अग्रहरि की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top