आजमगढ़ ब्यूरो चीफ नीरज प्रजापति की खास रिपोर्ट
तेज तर्रार नवागतआई पी एस क्षेत्राधिकारी सदर का पत्रकारों ने किया सम्मान
निजामाबाद आजमगढ़। आज निजामाबाद के अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद के जिला प्रभारी प्रेम प्रकाश दुबे के नेतृत्व में संगठन के पत्रकारों ने आई पी एस क्षेत्राधिकारी सदर को गणेश प्रतिमा,अंगवस्त्र और पुष्पमालाओ से सम्मानित किए।नवागत क्षेत्राधिकारी शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि पत्रकार और पुलिस प्रशासन हमेशा एक दूसरे के पूरक रहे हैं आप लोग क्षेत्र की घटनाओं को निष्पक्षता के साथ कठिनाइयों का सामना करते हुए तमाम सूचनाओं को हम लोगों तक पहुंचाते रहते है।इसलिए आप लोग भी सम्मान के पात्र है।आप लोग निडर होकर पत्रकारिता करें अगर कोई समस्या आए तो हमे अवगत कराए प्रशासन हमेशा आप के साथ रहेगा।वर्तमान में सी ओ सदर,सी ओ आफिस, सी ओ ट्रैफिक,सी ओ क्राइम और सी ओ लाइन सहित कुल 5 पदों का कार्य भर संभाले हुए है। यह 2019 बैच के आई पी एस है ।शक्ति मोहन अवस्थी की आजमगढ़ जिले में ट्रेनिंग के बाद सी ओ के पद पर पहली पोस्टिंग है।ये मूलरूप से लखीमपुर खीरी के निवासी हैं।सम्मान करने वाले पत्रकारों में प्रेम प्रकाश दुबे,रमेश यादव,शुभम दुबे,अभय चंद गुप्ता, नीरज प्रजापति सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें