श्रृंगवेरपुर धाम:* 33 वें राष्ट्रीय रामायण मेला श्रृंगवेरपुर धाम प्रयागराज का आगाज शुक्रवार से हो गया। 4 नवंबर 2022 शुक्रवार से 8 नवंबर 2022 तक चलने वाले मेले का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बृजेश पाठक, रामानुज महाराज, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर, और पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत सरकार मुख्तार अब्बास नकवी ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया। सबसे पहले घाट पर मां गंगा की पूजा अर्चना कर आरती उतारी गई। मेले के सा कुशलता के लिए माँ गंगा से आशीर्वाद मांगा मेले के मुख्य मंच यात्री सेड में अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। आए हुए सभी अतिथियों को रामायण मेला आयोजन समिति की ओर से स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया मेले को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि हमारी सरकार पर्यटन स्थलों विकसित करने में दिन रात काम में लगी है और एक दिन श्रृंगवेरपुर भी विश्व के मानचित्र पर पर्यटन स्थल के रूप में विख्यात होगा। उन्होंने कहा यह तो अभी झांकी है । आगे काम बहुत बाकी है। वही मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि योगी और मोदी जिस रास्ते पर चल कर काम कर रहे हैं वही रास्ता रामराज का है। कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर ने जोर देकर कहा कि भारत के चाहे सरकारी विद्यालय हो या प्राइवेट विद्यालय सभी शिक्षण संस्थानों में रामायण और भारतीय संस्कृति को पढ़ाया जाना चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी अपनी संस्कृति को पहचान सके। कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने भी रामायण मेले को संबोधित किया और कहा कि हम, श्रृंगवेरपुर धाम को निरंतर विकसित करने में लगे हैं क्योंकि यह हमारे पूर्वजों की भूमि है निषादराज की नगरी है आगे उन्होंने कहा हमारा प्रयास रहेगा कि निषादराज किला की आस पास जो भी अतिक्रमण है उसे हटाकर विकसित किया जा सके और मुझे जमीन मिल गई तो मैं 5 मंजिल का गेस्ट हाउस जनता के लिए बनवा दूंगा। कार्यक्रम में कमल दास महाराज, माधव जी महाराज, फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्या पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडे बाल कृष्ण पांडे जे एन यादव सियाराम सरोज, अमित दिवेदी, मंच पर मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन मेले के महामंत्री उमेश द्विवेदी द्वारा किया गया, रामायण मेले में देर रात तक कथा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम चलता रहा इस बार मेले को बेहतरीन तरीके से सजाया गया है । मेले में पिछली बार की तुलना में इस बार कई विभागों की प्रदर्शनी लगाई गई है। मेले में झूला सर्कस आकर्षण का केंद्र है श्रृंगवेरपुर चमचमाती लाइटों से जगमग हो रहा है रामायण मेले को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है।

रिपोर्ट: दारा सिंह सरोज

एक टिप्पणी भेजें

 
Top