आजमगढ़। 2 नवंबर 2022
लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में एम्बुलेंस कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान होता है |कोई भी व्यक्ति जिले में 102 या 108 टोल फ्री नम्बर डायल कर इस सेवा का लाभ ले सकता है| सेवा प्रदाता कंपनी (ईएमआरआई) इमरजेंसी मैनेजमेंट रिसर्च इंस्टीट्यूशन द्वारा प्रशिक्षण शिविर ब्लॉक वाइज आयोजित किया जा रहा है| यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आईएन तिवारी का|
डॉ तिवारी ने बताया कि जिले में कुल 103 एंबुलेंस कार्यरत हैं,इसमें डायल 108 की 51 एंबुलेंस और गर्भवती महिलाओं के लिए 102 की 52 एंबुलेंस कार्यरत हैं| पिछले 6 महीने से अब तक 102 से 75871 मरीज और 108 से 55696 मरीजों को सेवायें दी गई हैं| क्लस्टर ट्रेनिंग प्रोग्राम 28 अक्टूबर 2022 से 20 नवंबर 2022 तक चलेगा| क्लस्टर ट्रेनिंग में बलिया,मऊ और आजमगढ़ जनपद सम्मिलित हैं| मंडल में कुल 108 और 102 एंबुलेंस सेवा में 1000 कर्मचारी कार्यरत हैं| सभी कर्मचारियों का प्रशिक्षण में भाग लेना अनिवार्य है| लोगों की जान बेहद महत्वपूर्ण है| किसी की भी जान जोखिम में न जाये,जिसके लिए जिले में 108 और 102 के कर्मचारियों का लगातार प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है, प्रशिक्षण लखनऊ हेड ऑफिस से आए ट्रेनर द्वारा दिया जा रहा है|
मंडलीय मैनेजर सुमित प्रताप सिंह ने बताया कि 108 ,102 को संचालित करने वाली कंपनी ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज समय-समय पर ईएमटी पायलट की आवश्यक ट्रेनिंग कराता है| जिससे किसी भी आकस्मिक स्थिति में गंभीर मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके| इसमें प्रमुख रुप से एंबुलेंस की साफ-सफाई चालक की वेशभूषा, रिकार्ड का रखरखाव, इमरजेंसी ड्रग्स और दवाइयों के स्टॉक के साथ ऑक्सीजन लगाना तथा मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करना और एंबुलेंस पर किसी प्रकार का नशा न करते हुए मरीजों की विषम परिस्थितियों में स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाने को लेकर प्रशिक्षण दिया जाता है| सूचना मिलते ही घटनास्थल पर चंद मिनट में एंबुलेंस पहुंच जाती है। उन्होंने बताया कि एंबुलेंस सेवा बिल्कुल नि:शुल्क होती है। जिसको 24 घंटे किसी भी आपातकालीन स्थिति में कोई भी व्यक्ति 108 व 102 नंबर पर फोन करके बुला सकता है|
108/102 सेवा जिला प्रभारी अजय राय ने बताया कि सेवा प्रदाता कंपनी ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के द्वारा 108 व 102 एंबुलेंस सेवा के ईएमटी और पायलट के लिए क्लस्टर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 28 अक्टूबर से प्रारंभ होकर लगभग 25 दिनों तक चलेगा| सेवा प्रदाता कंपनी के द्वारा डिस्ट्रिक्ट आजमगढ़ में 108 और 102 के कर्मचारियों को लगातार प्रशिक्षण देने का कार्य लखनऊ हेड ऑफिस से आए हेड ट्रेनर रचित पंत,धर्मेंद्र कुमार गोंड,शिवम राय और आयुष तिवारी द्वारा प्रशिक्षण शिविर ब्लॉक वाइज किया जा रहा है| लगभग पाँच दिन में 296 कर्मचारी प्रशिक्षण शिविर में भाग ले चुके हैं| प्रशिक्षण शिविर में ईएमटी को प्रि हॉस्पिटल केयर के बारे में और उपकरण और मेडिसिन के बारे में कैसे सुरक्षित रखें और कैसे इस्तेमाल करें| जिससे हम ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचा सकें और हॉस्पिटल पहुंचने से पहले मरीज की देखभाल करें| पायलट को प्रशिक्षण में सुरक्षित एंबुलेंस चलाने का और अपने एंबुलेंस के रखरखाव और मेंटीनेंस के बारे में जानकारी दी जा रही है,और सभी एंबुलेंस की क्वालिटी और उपकरण की स्थिति चेक करने के बारे में भी बताया जा रहा है|
प्रशिक्षण प्राप्त इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन के द्वारा हर जरूरतमंद व्यक्ति को जल्दी से जल्दी एंबुलेंस की सुविधा मिल सकेगीऔर प्राथमिक उपचार भी प्राप्त हो सकेगा| प्रशिक्षण के प्रशिक्षक रचित पंत,धर्मेंद्र कुमार गोंड,क्वालिटी ऑडिटर आयुष तिवारी, शिवम राय, रीजनल मैनेजर सुमित प्रताप सिंह और जिला प्रभारी अजय राय,अजय दीवान,वरुण यादव,मजहर हुसैन और वीरेंद्र यादव प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित रहते हैं|
रिपोर्ट पदमाकर पाठक
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें