गोरखपुर - साइकिल सवार बच्चों को तेज रफ्तार बोलेरो ने मारी टक्कर।
गोरखपुर जनपद के कैंम्पियरगंज थाना क्षेत्र मोदीगंज चौराहा समीप मनोहर अग्रहरी के घर उनके पिता का ब्रह्मभोज चल रहा था अचानक कुछ जरूरत सामान लेने के लिए करन अग्रहरी चौदह वर्ष एवं आदर्श अग्रहरी सोलह वर्ष दोनों लड़के एक भांजा व एक भतीजा दोनों साइकिल से चौराहे पर जा रहे थे पीछे से यूपी85एसी2411 बोलेरो ने एक टाली में टक्कर मारी उसके कुछ ही दूरी पर करन व आदर्श दोनों साइकिल सवार जा रहे थे उनके साइकिल पर बोलेरो ने एक्सीडेंट कर दिया दोनों बच्चे बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गए करन अग्रहरी को सर में दिमाग में सहित अन्य जगह गंभीर चोटें आई आदर्श अग्रहरी का पैर फैक्चर तीन उंगलियां कटी कमर और हाथ में फैक्चर इन दोनों का इलाज चल रहा है 4 वर्ष पूर्व प्रधान सरपतहा ने वाद विवाद कर लिया था उसी से खार खाए इसे घटना को दूसरे तरफ मुड़ते हुए मनोहर अग्रहरी सहित अन्य लोगों के ऊपर सन्दीप चौरसिया ने एक पूर्व प्रधान के सह पर थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया और एक पूर्व प्रधान ने कहा कि मनोहर अग्रहरी तुम्हारा हाथ पैर तोड़ देंगे तुम्हारी गाड़ी जो चलती है।उसे भी तोड़वा देगे मनोहर अग्रहरी एवं उनके परिवार के लोग भयभीत और सशंकित हैं।अपनी जान माल की रक्षा के लिए अखिल भारतीय अग्रहरि समाज रजिस्टर्ड। एवं एवं उत्तर प्रदेश शासन और प्रशासन से लगाई गुहार मनोहर अग्रहरी अखिल भारतीय अग्रहरि समाज रजिस्टर्ड के गोरखपुर जिले के जिला प्रभारी भी है। दोनों घायल बच्चों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
यूथ कॉर्नर न्यूज विशेष संवाददाता अंकित अग्रहरि की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें