हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया के कर्मचारियों द्वारा वेल्सपुन प्रोजेक्ट वेल नेतृत्व और वेल स्वास्थ के तहत गांव खुशबैरा और दुल्हापुर खुर्द में ओपीडी हैल्थ कैंप कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए परियोजना वेल नेत्रत्व के परियोजना समन्वयक संदीप कुमार वसीम अकरम व सहायक समन्यव्यक बंटी यादव और बताया कि प्रोजेक्ट वेल नेतरुत्व के तहत हमें गांव की महिलाओं और किशोरियों को स्वास्थ्य और आजीविका से संबंधित जानकारी उपलब्ध करानी है।यह परियोजना वेलस्पन फाउंडेशन फॉर हेल्थ एंड नॉलेज द्वारा समर्थित है।, सभी लाभार्थियों का हैल्थ चेक अप एमबीबीएस डॉक्टर रंजीत सिंह द्वारा निशुल्क चेक अप और दवा किया गया डॉक्टरों ने सलाह दी बीमारियों के बारे में सभी को बताया और दवा बताई जिसको जैसी समस्या थी सभी गांव की महिलाओं ने अपना अपना बीमारी बताई और डॉक्टर ने उनको देखकर दवा दी और सलाह दी गई तथा डॉक्टरों द्वारा 65 लाभार्थियों की ओपीडी की गई।


*अमेठी से यूथ कॉर्नर न्यूज विशेष संवाददाता अंकित अग्रहरि की रिपोर्ट।*

एक टिप्पणी भेजें

 
Top