शाहगंज जौनपुर। दुर्ग विजय मिश्र के नेतृत्व मे माता की चौकी का आयोजन किया गया। मां काली के दरबार में पूजा अर्चना कर ज्योति प्रज्जवलित की। मां को फूलों का हार अर्पण किया गया । भजन गायकों की ओर से गणपति अराधना, मंगला चरण के साथ भजनों का गायन किया गया। प्रख्यात भजन गायक दुर्ग विजय मिश्र ने सारा जगत सिफता करदा दाती तेरे दरबार दीयां, रंग बरसे दरबार मईयां जी तेरे रंग बरसे, तेरा लख लख शुक्र मनाऊंदे हां तेरा ही दित्ता खांदे हां, भजनों से भक्ति रस बिखेरा।  मुहल्ला शाहपंजा स्थिति सीता राम विहार में आयोजित कार्यक्रम प्रमुख दुर्ग विजय मिश्र ने कहा कि मां के बिना हम सभी अधूरे हैं। इनकी जितनी गुणगान की जाए कम है। आज हम सभी मिलकर माता के जयकारे लगाकर माता की चौकी आयोजित किए हैं। भजन गायक दुर्ग विजय मिश्र के नेतृत्व में भव्य कार्यक्रम का आयोजन एवं प्रसाद वितरण भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमें दूरदराज एवं नगर के भक्त गणों ने प्रसाद ग्रहण कर माता से अपनी मांगें मांगी। कथा व्यास प्रभाकर मिश्र ने माता की चौकी के समापन पर आरती करके श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया । इस अवसर पर भुनेश्वर् मोदनवाल , जावेद ने ढोलक पर हुनर बिखेरा एवं अभिषेक तबला की माध्यम से माता को प्रसन्न करने की भरपूर कोशिश की , बृजेश , प्रिंस, दीपक आदि भक्तों ने मध्य रात तक हाजिरी लगाई।

रिपोर्ट शिव कुमार प्रजापति शाहगंज जनपद जौनपुर 

एक टिप्पणी भेजें

 
Top