*प्रतापगढ़। जनपद के उदयपुर थाना क्षेत्र पुरे ईश्वरी सिंह अठेहा गांव निवासिनी रोशनी सिंह 26वर्ष पुत्री अनिल सिंह ने 2021 में सी आर पी एफ में भर्ती हुई थीं, इस समय दिल्ली में तैनात थी l उन्हे ग्यारह नंबर को बुखार की शिकायत हुई l और सी आर पी एफ अस्पताल में भर्ती कराया गया l अस्पताल में जॉच हुई जिसमें डेंगू पाया गया इलाज के दौरान इक्कीस नवंबर सोमवार को मौत हो गईं,l मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया l मंगलवार को लगभग दो बजे सी आर पी एफ की बटालियन लाश को पैतृक गांव पुरे ईश्वरी सिंह का पुरवा ले आई, लाश पहुंचते ही कोहराम मच गया देखते ही देखते छेत्र के सैकड़ो लोगो की भीड़ लग गई l मृतिका का एक छोटा भाई बीरप्रताप सिंह उर्फ अंकित जो लखनऊ से एल एल बी की पढ़ाई कर रहा है l अकेली बहन थी l मां सुषमा देवी की रो रो कर बुरा हाल है l पिता घर पर ही रहता है। थानाध्यक्ष उदयपुर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में दाह संस्कार कराया गया।
Home
»
»Unlabelled
» सी आर पी एफ महिला सिपाही की डेंगू से मौत, दिल्ली में तैनात महिला सिपाही का शव लाया गया घर मचा कोहराम
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें