प्रतापगढ़! जनपद के थाना कोतवाली नगर से निरीक्षक गिरीशधर दुबे मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के भगवा रेलवे क्राासिंग के पास से थाना स्थानीय के *मु0अ0सं0 809/22 धारा 342, 376, 506 भादवि व 67 आईटी एक्ट* में 01 वांछित अभियुक्त *पंकज उर्फ गोरे पुत्र रामकुमार नि0 भगवा थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़* को गिरफ्तार किया गया।

प्रतापगढ़ से प्रिन्स प्रजापति की रिपोर्ट!

एक टिप्पणी भेजें

 
Top