नगर के शाहपंजा मोहल्ला स्थित श्रीसंगत जी मंदिर परिसर से रात में करीब 2बजे भगवान श्रीराम का पुष्पक विमान रूपी रथ निकला। रथ के आगे भीड़ को हटाने के लिए अंग्रेजी वैन, पागल, रीच, खूनी की झांकी चल रही थी। उनके आगे काली नृत्य करते कलाकार चल रहे थे। रामलीला समिति शाहगंज की कीर्तन मंडली का भजन गाते चल रही थी। मंदिर परिसर से निकली झांकी घासमंडी, आजमगढ़ चौक से होकर श्रीरामपुर रोड होते हुए पुराना चौके पहुंचेगी । जहां भरत मिलाप सम्पन्न होगा। राम रथ के पीछे पीछे दुर्गा प्रतिमाओं की शोभा यात्रा, विभिन्न उपदेशो को देती झांकिया चल रहीं थी। डाक घर तिराहे पर प्रसारण मंच बना था। जहां से मेला से संबंधित तमाम सूचनाओं का प्रसारण किया जा रहा था। आजमगढ़ चौराहे पर कें द्रीय कार्यालय बनाया गया था। रामलीला समिति के अध्यक्ष रामनारायण अग्रहरि के निर्देशन में रामलीला समिति के कार्यकर्ता पूरी लगन के साथ समर्पित है। जय श्री राम जय श्री राम का नारा पुरे नगर में गुंजायमय रहा।
रिपोर्ट शिव कुमार प्रजापति, शाहगंज जौनपुर।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें