नगर के पश्चिमी कौड़िया,पक्का पोखरा मोहल्ला निवासी हरिराम नाग पुत्र सन्दीप नाग ने महाराष्ट्र में वेस्टन रेलवे में *टेक्नीशियन ग्रेड 3* का परीक्षा पास किया है।
परिवार का खर्च चलने के लिए इनके पिता दिन रात पान की दुकान चला कर परिवार का भरण- पोषण करते है। संदीप, नौकरी न मिलने के बाद भी कभी हिम्मत नही हारी, कुछ बच्चों को कोचिंग भी पढ़ाने के साथ साथ पान की दुकान पर पिता का भी साथ देते, आज परिवार का नाम रोशन करने के साथ साथ क्षेत्र का नाम बुलंद किया है। संदीप ने महाराष्ट्र रेलवे बोर्ड की परीक्षा क्वालीफाई करने पर उनको बधाई देने वालों का ताता लगा है। संदीप ने इसका श्रेय अपने माता पिता और परिवार वालों के साथ गुरुजनों को दिया। "बसन्ती देवी,I.T.I के प्रबंधक दिवाकर मिश्रा जी ने बधाई के साथ- साथ,और लोगो को पढ़ने और निरंतर मेहनत करने के लिए प्रेरित होने कहाँ है, ख़ुशी भी जाहिर किया ।
संदीप क्षेत्र के युवाओं का प्रेरणा स्रोत बना हुआ है संदीप का कहना है, मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है कड़ी मेहनत के साथ-साथ निरंतर प्रयास करने पर हर किसी को सफलता मिल सकती है गुरु का मार्गदर्शन एवं माता पिता का आशीर्वाद रहना आवश्यक है।
रिपोर्ट शिव कुमार प्रजापति शाहगंज जौनपुर
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें