शाहगंज जौनपुर शाहगंज में विजयादशमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया । तहसील परिसर के बगल स्थित रामलीला मैदान में राम और रावण युद्ध में असत्य की पराजय हुई । मर्यादा पुरुषोत्तम के अग्निबाण से रावण दहन के दौरान वातावरण जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा । एक दिन पहले से ही लगातार बारिश और कीचड़ से भरा होने के बावजूद रामलीला मैदान में प्रभु के दर्शन और रावण की हार देखने के लिए अपार जनसमूह उमड़ पड़ा । 

186 साल पुरानी श्रीरामलीला समिति के अध्यक्ष राम नारायण अग्रहरि द्वारा की गई आरती के बाद शाहपंजा स्थित श्री संगत जी मंदिर से रामरथ रामलीला मैदान के लिए रवाना हुआ । श्रीरामलीला भवन , मेनरोड और श्रीरामपुर रोड रोडवेज होता हुआ रथ रामलीला मैदान पहुंचा । यहां नगर पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल, उपजिलाधिकारी  और क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार, कोतवाली प्रभारी सदानंद राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल ,अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी , आदि ने राम और लक्ष्मण की आरती की । इसके बाद राम रावण युद्ध का मंचन हुआ और अंत में श्रीराम के बाण से रावण का वध हुआ । 

भारी बारिश से कीचड़युक्त हुए मैदान और ट्रैक्टर ट्राली की सवारी पर प्रतिबंध के बावजूद मैदान में अच्छी खासी भीड़ रही । हालांकि जगह जगह जलजमाव होने के चलते मैदान में दुकानें काफी कम संख्या में लगीं । लोगबाग अपने साधनों से मैदान पहुंचे और वहां पहले से खड़े ट्रैक्टर ट्राली पर बैठकर रामलीला और रावण दहन के साक्षी बने । वहां उपस्थित लोगों में सपा के भावी नगर पालिका अध्यक्ष बंटी सिंह, भाजपा नेता मोनू ,राजेश कुमार ,फिरतूराम आचार्य जी ,भाजपा नेता रत्नेश अग्रहरि ,कमलेश अग्रहरि नेता, संस्कार भारती के अध्यक्ष अमित जायसवाल ,भाजपा पिछड़ा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष संदीप साहू, मंडल महामंत्री राम पलक सोनी ,मंडल मीडिया प्रभारी चंदन कुमार जायसवाल ,अमित जायसवाल, वेद प्रकाश जायसवाल ,राम सागर, सुशील सेठ बागी ,ईशान राम जायसवाल ,घनश्याम जायसवाल, अक्षत अग्रहरि ,समाजसेवी अजय अग्रहरि उर्फ पप्पू सहित काफी संख्या में नगर व ग्रामीण वासी उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

 
Top