शाहगंज जौनपुर। करवाचौथ के अवसर पर पति की लम्बी आयु के लिये पत्नियों ने गुरुवार को निराजल व्रत रखा। शाम को साढ़े 8:30बजे के बाद चन्द्र दर्शन करके पति के हाथ से पानी पीकर पत्नियों ने व्रत का पारण किया। इसके पहले बुधवार और गुरुवार की मध्य रात में कुछ मीठा खाकर महिलाओं ने व्रत शुरू कर किया था
गुरुवार को पूरे दिन निराजल व्रत रखकर शाम को स्नान के बाद महिलायें नये परिधान पहनीं। मेंहदी रची हाथों में करवा, चलनी, दीपक, मीठा, फल आदि लेकर व्रती महिलाओं ने छत, घर के बाहर, खड़ी हुईं। इसके बाद चन्द्र दर्शन करके चलनी में पति को देखा। तत्पश्चात पति के हाथ से कुछ मीठा खाकर पानी पीकर महिलाओं ने व्रत तोड़ा। साथ ही पति के अलावा घर के बड़ों और देवी देवताओं से परिवार में सुख समृद्धि का आशीर्वाद लिया। इसके बाद घर में बने पकवान को सभी लोगों ने एक साथ खाकर करवाचौथ का त्यौहार मनाया।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें