दो की संख्या में बाइक सवार जालसाजो ने महिला को झांसा दे कर दो लाख के जेवर पार किया


 शाहगंज जौनपुर शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के नटौली गांव में सोमवार दोपहर दो की संख्या में पहुंचे बाइक सवार जालसाजों ने महिला को झांसा देकर उसके जेवरात पार कर दिया। पीड़िता ने घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी।

उक्त गांव निवासी कंचन पत्नी त्रिभुवन प्रजापति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी। इस दौरान बाइक सवार दो की संख्या में पहुंचे अज्ञात युवकों ने खुद को कंपनी का कर्मचारी बताते हुए जेवरात साफ करने का पाउडर बेचने की बात कही। महिला को झांसे में लेकर उसके कान की बाली, मंगलसूत्र, मांग टीका साफ करने के लिए लिया और उसे अपनी बातों में उलझाकर जेवर लेकर फ़रार हो गए। पीड़िता के मुताबिक सभी गहने  ₹2 लाख के थे तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top