उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा दीपावली उत्सव को ध्यान में रखते हुए आयोजित दीपावली शिल्प मेला को शहरवासियों शिल्पकारों और कलाकारों ने खूब सराहा है। दीपावली में जहां महिलाओं और गृहणियों को कई तरह की खरीदारी के लिए शिल्प हाट में लगी वस्तुएं लुभा रही हैं वहीं खानपान के बाजार से भी सभी खुश हैं। केंद्र की पहल पर इस बार अधिकतर क्षेत्रीय कलाकारों को सांस्कृतिक केंद्र के मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है।
कार्यक्रम की शुरुआत यज्ञनारायण पटेल एवं साथी द्वारा निर्गुण भजन से सबको अभिसिंचित किया। उनके गाये भजनों में "कोई न होई मोर साथी भजन बिना", जप मन सत्य नाम सुखदाई सभी को आनंदित कर दिया।
अन्य कार्यक्रम में शास्त्री गायक सिद्धार्थ मिश्रा द्वारा राग शंकरा से शिव शंकर महादेव अनादि नाथ डमरू से किया। उसके बाद कबीर भजन जीनी भीनी रे चदरिया गाकर दर्शकों को मनोरंजित कर दिया।
सांस्कृतिक केंद्र द्वारा बनारस में चल रहे व्याख्या केंद्र से आए बच्चों ने संगीतमय राम कथा गाई। उप शास्त्रीय चैती गायन में गाई यह संगीतमय राम कथा ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
प्रदीप सांवरा एवं दल ने शिव को समर्पित गीतों से श्रोताओं को शिव भक्ति में सराबोर कर दिया उनके गाए अन्य गीत ये हो गंगा मैया, बांके बिहारी से कुंज बिहारी को लोगों ने खूब पसंद किया। कार्यक्रम के अंत में देवकी नंदन पटेल द्वारा राई नृत्य एवं फाग की प्रस्तुति की गई। बल सुमरो हनुमान एवं सबको सुमर लो माता शारदा को दर्शकों ने खूब सराहा 14 दिवसीय मेला अब बस दो ही दिन शेष है। इस मेले का समापन 22 अक्टूबर को किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें