आक्सीजन सिलेंडर डाक्टर बेबस नजर आए
हम परिवार सहित ईश्वर वंदन करते रहे
पर यमराज के रथ को नहीं रोक पाए
यम के दूतों ने माता जी परिवार को हराया
हम परिवार सहित रोते रहे मां की खाट के पास
समय आते ही यमराज ने सास हरण कर लिया
हम सपरिवार चीख़ते चिल्लाते रह गए
आज जान से अधिक प्यार करने वाली मां की
अबोल फोटो के सहारे हम सब जी रहे हैं
आज माता को नम्र आंसुओं से वंदन करता हूं।
विनोद कुमार सीताराम दुबे शिक्षक भांडुप मुंबई महाराष्ट्र
संस्थापक इन्द्रजीत पुस्तकालय सीताराम ग्रामीण साहित्य परिषद सामवन्ती ग्राम महिला विकास मंडल जुडपुर रामनगर विधमौवा मड़ियाहूं जौनपुर उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें