माँ के जयकारे से गूंजा देवी मंदिर व पूजा पंडाल

श्री माँ दुर्गा पूजा समिति का बना भव्य पंडाल

शाहगंज जौनपुर। शारदीय नवरात्र के सातवें दिन रविवार को मनवांछित फल देने वाली व भक्तों का दुख हरने वाली माँ दुर्गा के सातवें स्वरूप माँ कालरात्रि के नाम से विख्यात देवी का भक्तों ने दर्शन और पूजन किया। इस दौरान पूजन को देवी मंदिरों व पूजन पंडालों में भक्तों की भीड़ जबरदस्त उमड़ी रही।देवी गीतों और माँ के जयकारे से नगर भक्तिमय हो गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु कालीचौरा मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। नगर शाहगंज के काली चौरा मंदिर शाहपंजा , काली चौरा मंदिर पक्का पोखरा, मानस मंदिर, काली माता मंदिर कलेक्टरगंज समेत विभिन्न मंदिरों में महिलाएं एवं पुरुषों ने देवी का पूजन भजन किया।
सज गया दुर्गा माँ का दरबार, आइए... देखिए  शाहगंज में बने भव्य पूजा पंडाल
नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भक्तों द्वारा लगाए गए देवी पंडालों पर शारदीय नवरात्र के सातवें दिन भक्तों की भारी भीड़ रही। शाहगंज शाहपंजा मुहल्ले में स्थित श्री माँ दुर्गा पूजा समिति का दुर्गा पंडाल भव्य है जो प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपनी एक अलग पहचान बिखेर रहा है । क्षेत्र के युवकों द्वारा रात दिन मेहनत करके खुद एक आकर्षण रूप दिया गया है। श्री माँ दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष संजय पाण्डेय ने बताया कि माँ मेरे दर पर आई हैं, जिनका सेवा एवं पूजन करना हम सभी का कर्तव्य है। शाहगंज में नवरात्र पर कई थीम पर बने पंडालों की शोभा देखकर आप हैरान रह जाएंगे और आप चाहेंगे कि शाहगंज के दुर्जापूजा को अपनी नजर से निहार लें।  श्री रामलीला समिति शाहगंज के अध्यक्ष श्री राम नारायण अग्रहरी ने बताया कि नगर में शाम से लेकर देर रात तक माँ के भक्तों की चहल-पहल बनी रहती है। सुरिस, ताखा, नटौली एवं आजमगढ़ रोड पाकीजा, एराकियाना के अंदर के क्षेत्रफल में 37 पंडाल, 15 लाग रामलीला समिति शाहगंज में पंजीकृत हैं। जिन्हें उचित प्रोत्साहन पुरस्कार के साथ पुरस्कृत भी किया जाता है।


रिपोर्ट शिव कुमार प्रजापति शाहगंज जनपद जौनपुर

एक टिप्पणी भेजें

 
Top