प्रयागराज के उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में दीपावली शिल्प मेले का आयोजन 9 से 22 अक्टूबर तक होने जा रहा है। शिल्प मेले की शहर वासियों सहित दूर-दराज के जिलों में इसकी धूम रहती है। 14 दिनों के लिए लगने वाले इस शिल्प मेले में देष के अनेक राज्यों से षिल्प एवं व्यंजन (खान-पान) के स्टॉल लगते हैं। मेले में शिल्पकला के ढेरों नमूने जैसे सिल्क साड़ी, चमडे़ के सामान, पर्स, लकड़ी के खिलौने, पेंटिंग एवं हथकरघा से लेकर बुनकरों तक विभिन्न प्रकार के घरेलू सामानों से लेकर डेकोरेटिव सामान की उचित दुकानें तथा कश्मीर से लेकर तमिलनाडु के शिल्पकार आकशर्ण का केंद्र होगें।
सजेगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शाम-
शिल्प मेले में मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की महफिल सायं 6 बजे से सजेगी। इसमें विभिन्न राज्यों के लोक कलाकारों के साथ ही प्रयागराज के स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया जाएगा। साथ ही गंगा जमुनी तहजीब को मानने वाले लोगों को कवि सम्मेलन, मुशायरा से लेकर शास्त्रीय, उप-शास्त्रीय, सूफी, भजन, कव्वाली व नृत्यों का संगम देखने को मिलेगा।
प्रवेश गेट नं- 3 से-
दीपावली मेले में आम लोगों के लिए गेट संख्या तीन से प्रवेश होगा। मेले में प्रवेश के लिए दस रुपये टिकट शुल्क निर्धारित किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें