जौनपुर। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव निकट आ रहा है माना जा रहा है कि नवंबर दिसंबर में निकाय चुनाव संभावित हो सकते हैं। पोस्टर बैनर नगर में बड़ी तेजी से लगने शुरू हो गए हैं। नेताजी लोकलुभावन कार्यक्रमों से मतदाताओं को लुभाने के नए तौर तरीके अपना रहे हैं। चाहे वह दार्शनिक स्थल पर हो या बाटी चोखा का दावत कोई चुकना नहीं चाहता। चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर वर्षों पुराना है। यह चुनाव आते-आते अपना बेहतरीन रूप ले लेता है। शाहगंज नगर पालिका क्षेत्र के बगल के ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने भी शाहगंज निकाय चुनाव में ताल ठोकने की तैयारी शुरू कर दी  है। जिनके शाहगंज निकाय क्षेत्र में कदम रखते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। रमाशंकर यादव उर्फ झूरी ने अपना एक बयान जारी कर वायरल किया है। जिसमें वह यह कहते दिखाई पड़ रहे हैं कि कुछ लोग  आरोप लगा रहे हैं। रमाशंकर यादव  को किसी के द्वारा फाइनल किया गया है। जिसके बदौलत यह चुनाव लड़ रहे हैं उन्होंने कहा मैं यह बताना चाहता हूं कि इसके पहले मैं विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी किया था। परंतु मुझे टिकट नहीं मिल पाया था। झूरी यादव ने कहा कि जो लोग हमें यह कहते फिर रहे हैं कि किसी ने लगाया है मैं कहता हूं कि अगर वह व्यक्ति चुनाव लड़ना चाहता है तो आए 10, 20 लाख का फाइनेंस मैं उसे  कर दूं, वह भी मेरे मुकाबले चुनाव लड़ ले ईश्वर ने मुझे इतना सक्षम बनाया है।

रिपोर्ट शिव कुमार प्रजापति शाहगंज जौनपुर

एक टिप्पणी भेजें

 
Top