खबर है उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से जहां पर
बीती देर रात
जय मां शीतला माता दुर्गा पूजा समिति ककवा रोड अमेठी द्धारा एक बैठक आयोजित की गई।
यह बैठक अमेठी के ककवा रोड स्थित कृष्णा कॉम्प्लेक्स प्रांगण में बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत जय माता दी और जय बजरंग बली के जयकारों के साथ में हुई। यह बैठक इस माह में होने वाले नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में रखी गई थी। जिसमें दुर्गा पूजा कमेटी की पुरानी कार्यकारणी को भंग करके नई कार्यकारणी का विस्तार किया गया एवं अन्य विषयों पर इस बैठक में चर्चा हुई। बैठक में संचालन का कार्य अंकित अग्रहरि ने किया। इस बैठक में जय मां शीतला माता दुर्गा पूजा समिति (अमेठी) के नई कार्यकारणी का गठन किया गया। नई कार्यकारणी के पदाधिकारीगण जो इस प्रकार से हैं।
कमेटी के अध्यक्ष सुमित सोनी, युवा अध्यक्ष सूरज कसौधन, महामंत्री अनुज मोदनवाल, युवा महामंत्री रोहित कुमार,उपाध्यक्ष अरुण कश्यप, आयुष जायसवाल, कोषाध्यक्ष शेखर कसौधन, सचिव मनोज बरनवाल, सह सचिव विवेक कसौधन, मंत्री मनीष चौरासिया, अभिषेक गुप्ता, राहुल अग्रहरि, सागर गुप्ता, सचिन जायसवाल, शिवम (दुर्गेश मोदनवाल), संगठन मंत्री अंकुर कसौधन, सह संगठन मंत्री रुद्र (प्रमोद मौर्य), मीडिया प्रभारी अंकित अग्रहरि को मनोनीत किया गया।
मुख्य सदस्यगण - सूरज अग्रहरि (बर्तन), पीयूष अग्रवाल, आदित्य जायसवाल, आशीष धुरिया को कमेटी का सदस्य बनाया गया।
बैठक में आए हुए सभी लोगों ने नई कार्यकारणी के पदाधिकारियों
का ताली बजाकर अभिवादन किया और खुशी जताई सभी को उन्होंने हार्दिक बधाई दी। बैठक के दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। जिसमें विशु गुप्ता, दीपक सोनी, राजू वर्मा, शुभम कसौधन, दिव्यांश अग्रहरि, ऋषि कसौधन, वैभव कसौधन, शिवम जायसवाल, वैभव अग्रहरि, श्रेष्ठ कसौधन, गोलू गुप्ता, कृष्णा कसौधन, सतीश, शिवांश कसौधन समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
अमेठी से यूथ कॉर्नर न्यूज विशेष संवाददाता अंकित अग्रहरि की खास रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें