जौनपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने किया मेडिकल कालेज का निरीक्षण


मुख्यमंत्री ने 258 करोड रुपए की 116 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण/शिलान्यास 


जौनपुर।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दस बजे पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एकलव्य स्टेडियम स्थित हेलीपैड पर पहुंचे। जहां उन्हें कुलपति व प्रशासन के अधिकारियों ने बुके देकर सम्मानित किया। इसके बाद मुख्यमंत्री कार से उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय  तय समय पर पहुंचें। मेडिकल कालेज भवन से भीतर प्रवेश किया और बारी-बारी कई महत्वपूर्ण विभागों का  मुआयना किया।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले मेडिकल कालेज भवन से अंदर प्रवेश किया तो प्रिंसिपल डॉ.शिव कुमार ने सीनियर चिकित्सकों के साथ स्वागत किया और बारी बारी उन्हें सभी विभाग प्रशासनिक भवन, ओपीडी, लैब, शिक्षण कक्ष आदि का मुआयना कराया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेडिकल कालेज की व्यवस्था से कुछ हाव भाव से असंतुष्ट दिखे और जिम्मेदार लोगों को सुधार करने के लिए चेताया। मेडिकल कालेज की व्यवस्था पर मीडिया के लोग मुख्यमंत्री से सवाल न खड़ा करें इसके लिए पहले ही उनका प्रवेश रोक दिया गया था। मेडिकल कालेज के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान का निरीक्षण करने पंचहटिया के लिए निकले।


रिपोर्ट शिव कुमार प्रजापति जौनपुर 

एक टिप्पणी भेजें

 
Top