आजमगढ़। अगर आप के घर में कही से सर्प निकल आए तो उसे देख तो दिमाग की बत्ती गुल हो जायेगी समझ में ही नहीं आएगा की क्या करे अगर किसी तरह स्थित पर काबू भी पा लिया जाए बाद फिर भी घर में भय की स्थित बनी रहेगी। ऐसे ही जनपद आजमगढ़ के मंडला अधिकारी कार्यालय में सर्प निकल आया। बतादे की जनपद के पुलिस लाइन स्थित अभिसूचना विभाग के मंडला अधिकारी कार्यालय में सोमवार को दिन में तकरीबन 11 बजे के आस पास डेढ़ फुट लंबा जहरीला सर्प निकल आया जिसको देख कर कार्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारी भय से कांप गए। हड़बड़ाहट के बाद भी कर्मचारियों के सूझ बूझ से मौके पर उस जहरीले सर्प को मार दिया गया। हालांकि देखा जाए तो पुलिस लाइन परिसर के बहुत से भवनों की स्थित दयनी है, साफ सफाई की बात करे तो अभिसूचना विभाग के मंडलाधिकारी कार्यालय में भी झाड़ झंखाड़ जंगल जैसी स्थिति देखने को मिलेगी।
रिपोर्ट पदमाकर पाठक

एक टिप्पणी भेजें

 
Top