जौनपुर - डीएम मनीष कुमार वर्मा के द्वारा जांच अधिकारी नामित किए जाने पर जिला पूर्ति अधिकारी संतोष विक्रम शाही पूर्व प्रधान अजय कुमार पर इंदल कुमार द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की पुष्टि पर स्पष्ट रूप से जवाब देने से इनकार किया है। शिकायतकर्ता द्वारा तीन प्रति में हलफनामा देकर 13 बिंदुओं में से मात्र रिबोर तथा आरसीसी के कार्यों के अभिलेख ही विकासखंड के संबंधित विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा सौंपे गए। 
 शिकायतकर्ता का कहना है कि उसकी पूर्व प्रधान से किसी भी प्रकार की कोई   रंजिश नहीं है बल्कि उसने इस जांच को सच और झूठ की लड़ाई बताया। जांच अधिकारियों के द्वारा फर्जी रिपोर्ट लगाने के संबंध में अथवा  असंतुष्ट होने पर आगे की कार्रवाई के लिए निर्णय लेने की बात कही। उसने बताया कि यदि प्रशासन पूर्व प्रधान को बचाने की कोशिश करेगा तो वह आगे की लड़ाई लड़ने के लिए पूरी ताकत लगा देगा।सरकार और प्रशासन से निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की। पूर्व प्रधान ने इसे पुरानी रंजिश बताया है। 

रिपोर्ट शिव कुमार प्रजापति शाहगंज जनपद जौनपुर

एक टिप्पणी भेजें

 
Top