जौनपुर । शाहगंज तहसील के पिलकिच्छा में गोमती नदी पर बने पुल की रेलिंग तोड़ते हुए कंटेनर करीब 30 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में कंटेनर ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में खलासी समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रेलर में दवा और मेडिकल उपकरण भरे हुए है।

यह हादसा खुटहन थाना क्षेत्र स्थित पिलकिछा का है। प्रयागराज की तरफ से शाहगंज की ओर जा रहा तेज रफ्तार कंटेनर गोमती नदी पर बने पुल के पास पहुंचते ही अनियंत्रित हो गया। कंटेनर करीब 20 मीटर तक रेलिंग तोड़ते हुए 30 फीट गहरी खाई में जा गिरा। गिरने से पहले पुल के पास ठेले पर दाना बेच रहा युवक महेंद्र निषाद भी चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।


ड्राइवर की मौके पर हुई मौत
हादसे में मृत कंटेनर ड्राइवर मनोज यादव क्षेत्र के खोभरिया गांव का रहने वाला है। खलासी संदीप यादव भी खोभरिया का ही निवासी है और गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने खुटहन पुलिस को सूचना दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से शीशा तोड़कर बाहर निकाला।

पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन भेज दिया है। यहां प्राथमिक इलाज के बाद खलासी व ठेले वाले को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।


रिपोर्ट शिव कुमार प्रजापति शाहगंज जनपद जौनपुर 

एक टिप्पणी भेजें

 
Top