शाहगंज जौनपुर । सिंगल यूज़ प्लास्टिक और पॉलीथीन के खिलाफ़ अभियान चला रहे खेतासराय ईओ रविंद्र प्रताप सिंह खुद यातायात नियम के उलंघन में फंस गए है । कार्रवाई के दौरान बिना हेलमेट लगाए उनकी तस्वीर सार्वजनिक हो रही है । यूज़र पूछ रहे है प्लास्टिक के खिलाफ़ अभियान में ईओ जुर्माना ठोक रहे है, क्या यूपी ट्रैफिक पुलिस भी इनपर यातायात नियम के अनुपालन न करने पर कार्रवाई कब करेगी ?
दर असल खेतासराय क़स्बे के नवागत अधिशासी अधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह पॉलीथिन के खिलाफ़ अभियान अपने कर्मचारियों के साथ चेकिंग लभगभ हर दिन चला रहे है । बीते शुक्रवार की शाम मेन रोड पर एक दुकान की चेकिंग के दौरान उनकी एक तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर तेज़ी से सार्वजनिक हो रही है । जिस में श्री सिंह अपने एक कर्मी के साथ टू व्हीलर से आये लेकिन उन्होंने यातायात नियम की धज्जियां उड़ाते हुए हेलमेट तक नही पहना । ट्रैफिक नियम के उलंघन में फंसे ट्वीटर यूज़र सवाल खड़े कर रहे है ? क्या ईओ यातायात नियम से ऊपर है । अब मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने से नगर पंचायत में हड़कम्प मचा हुआ है । अब देखने वाली बात है परिवहन विभाग उक्त अधिकारी पर कौन सा एक्शन लेती है । या अफ़सर सिर्फ़ लोगों पर क़ानून थोपने के लिए होते है । बहरहाल अधिशासी अधिकारी की तस्वीर बिना हेलमेट लगाए सार्वजनिक हो रही है । अब देखना होगा कि बेगैर गाड़ी रोके फ़ोटो खीच कर चालान करने वाली उत्तर प्रदेश की ट्रैफिक पुलिस क्या कार्यवाही करतीं हैं।
रिपोर्ट शिव कुमार प्रजापति शाहगंज जनपद जौनपुर
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें