आजमगढ़। पुरानी रंजिश में आदर्श मिश्रा नामक युवक की गोली मारकर की गई हत्या। पड़ोस के ही गोल्डी यादव नामक युवक पर हत्या करने का आरोप लग रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। कंधरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर संगीत घराने की घटना है।
गौरतलब है की जनपद के कंधरापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर निवासी संगीत से जुड़े राजेश मिश्रा के 23 वर्षीय पुत्र आदर्श मिश्रा जिन्हे कुछ ही महीने पहिले सीएम योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया था। उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस मामले में बगल के ही रहने वाले गोल्डी यादव नाम के युवक पर हत्या का आरोप लग रहा है। बताया जा रहा है की मंगलवार की देर शाम आदर्श मिश्रा अपने घर के पास ही था तभी अचानक से दो युवक आए और फायर कर दिया जिसमे आदर्श मिश्रा के सिर में और एक युवक के पैर में भी गोली लग गई। गंभीर हालत में दोनो को पास के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां आदर्श मिश्रा को मृतक घोषित कर दिया गया। घटना से अक्रोशित ग्रामीणों ने अस्पताल के बाहर ही चक्काजाम कर दिया। सूचना पाकर आला अधिकारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच सख्त कार्यवाही का आश्वासन देकर स्थिति पर काबू पाया गया। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया की मामले में आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है। और 2 को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। पीड़ित परिवार के तहरीर के आधार पर दोषियों के खिलाफ 302 में मुकदमा पंजीकृत कर गैंगस्टर एक्ट एवम् अवैध संपत्तियों को ध्वस्तीकरण करते हुए कठोर कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट पदमाकर पाठक
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें