उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक तरफ जहां विकास का दम भर रही है। और नौनिहालों को उज्जवल भविष्य की तरफ ले जाने के लिए तमाम प्रकार के उत्तर प्रदेश सरकार स्कीमें लागू कर रही हैं ।जिससे किसी भी प्रकार का शिक्षा में अवरोध उत्पन्न ना हो। इसी का जमीनी जायजा लेने के लिए यूथ कॉर्नर की टीम प्राथमिक विद्यालय मौना जनपद आजमगढ़ पहुंच गई जहां पर देखकर दंग रह गई।
मौना प्राथमिक विद्यालय पर कुछ बच्चे बाहर घूमते हुए नजर आए। जब हम पत्रकारों की नजर इस पर पड़ी तो मौके का निरीक्षण करने के लिए विद्यालय के अंदर पहुंचे ,तो वहां अनेक प्रकार की अनियमितता देखने को मिली। बच्चे मिड डे मील के भोजन को लेकर के शिकायत किए। सब्जी में पानी की मात्रा अधिक पाई गई ।और कई बच्चे बिना रोटी के केवल पानी जैसी सब्जी खा रहे थे। बच्चे पूछने पर बताएं इसी प्रकार रोज मिलता है ।मौके पर जाकर साफ सफाई की व्यवस्था देखी गई तो कमरे में शराब की बोतल मिली ।और बाथरूम का दरवाजा में ताला बंद मिला ।जब बच्चों से पूछताछ की गई तो सारे बच्चों ने बताया की 6 महीने से बंद है। जब इसके बारे में प्रधानाध्यापक से बात हुई तो उन्होंने बताया कि रोज खुलता है। जबकि सफाई कर्मी से बात हुई तो उसने बताया इसकी चाबी मेरे पास नहीं रहती है। इस मौके पर गांव के प्रधान श्री बलदेव यादव से बात हुई तो उन्होंने भी बताया कि यहां बड़ी ही खराब व्यवस्था है । प्रधानाचार्य से बात हुई तो प्रधानाचार्य जी का जवाब मिला की सरकार पैसा नहीं दे रही है। जब हम लोगों ने भुगतान रजिस्टर की मांग की तो उन्होंने नहीं दिखाया ।उल्टा हम पत्रकारों को धमकी देने लगे कि किसके आदेश से आप लोग आए हो। साफ सफाई की व्यवस्था बहुत ही खराब पाई गई कचरे का अंबार लगा हुआ था इस पर बच्चों से बात हुई तो बच्चों ने बताया कि हम लोगों से साफ सफाई करवाई जाती है ।इस पर सफाई कर्मी से बात हुई तो उसने बताया कि मेरी ड्यूटी गौशाला पर लगाई गई है। जिस पर पत्रकारों ने काफी नाराजगी जताई ।और गांव वालों में भी काफी रोष है ।प्रधान जी भी विद्यालय की व्यवस्था देख कर काफी नाराजगी व्यक्त किए । उन्होंने कहा कि यदि इस अनियमितता पर कार्यवाही नहीं हुई तो विद्यालय में ताला लगाने की बात गांव वालों ने कही है।
रिपोर्ट रविंद्र यादव मिर्जापुर ब्लाक जनपद आजमगढ़
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें