मुंबई - अंतर्राष्ट्रीय अग्रहरि वैश्य समाज द्वारा महाराजा अग्रसेन की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
खबर है देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से जहां पर नवरात्रि के प्रथम दिवस के दिन
अग्रहरि (वैश्य) समाज के जन्मदाता युग प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन महाराज की जयंती का कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय अग्रहरि वैश्य समाज (रजि.) द्वारा बड़े धूमधाम के साथ में मनाया गया।
आपको बता दें कि महाराजा अग्रसेन की जयंती क्यों मनाई जाती है। महाराजा अग्रसेन एक पौराणिक कर्मयोगी लोकनायक, समाजवाद के प्रेणता, युग पुरुष, तपस्वी, राम राज्य के समर्थक एवं महादानी थे। इनका जन्म द्वापर युग के अंत व कलयुग के प्रारंभ में हुआ था। वें भगवान श्री कृष्ण के समकालीन थे। महाराजा अग्रसेन का जन्म अश्विन शुक्ल प्रतिपदा हुआ, जिसे अग्रसेन जयंती के रुप में मनाया जाता है।
यह महाराजा अग्रसेन जयंती का कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय अग्रहरि वैश्य समाज के राष्ट्रीय वरिष्ठ अध्यक्ष के. एस. गुप्ता (योगेश अग्रहरि) के निवास कल्याण वेस्ट शिव बैली मुंबई में हुआ। अंतर्राष्ट्रीय अग्रहरि वैश्य समाज मुंबई टीम के सभी पदाधिकारियों ने मिलकर महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया।कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित, पूजन करके हुई। इस दौरान
अग्रहरि (वैश्य) समाज के सभी पदाधिकारियों ने महाराजा अग्रसेन की जयघोष करते हुए उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में संचालन का कार्य राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष रणजीत शिवकुमार अग्रहरि ने किया। कार्यक्रम में महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र हीरालाल अग्रहरि (सिद्धार्थनगर),
संगठन महासचिव दिनेश हरिलाल अग्रहरि (जौनपुर), मुंबई अग्रहरि (वैश्य) संघ के संस्थापक जगन्नाथ वैश्य (अग्रहरि) प्रतापगढ़, लालधारी अग्रहरि (जौनपुर), रमेश अग्रहरि (सुल्तानपुर), नंदलाल अग्रहरि (जौनपुर), राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष रणजीत वैश्य (अग्रहरि) प्रतापगढ़, मुंबई युवा अध्यक्ष शिवकुमार वैश्य (अग्रहरि) प्रयागराज, राजेश अग्रहरि (सिद्धार्थनगर), सुनील अग्रहरि (प्रयागराज), गणेश अग्रहरि, राजेश दीनानाथ अग्रहरि, जितेश दिनेश अग्रहरि, शुभम अग्रहरि,
हिमांशु अग्रहरि, रितेश अग्रहरि, आयुष अग्रहरि समेत बड़ी संख्या में अग्रहरि समाज के लोग मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश के कई जिलों से आए अग्रहरि समाज के लोगों का
राष्ट्रीय वरिष्ठ अध्यक्ष योगेश अग्रहरि (फतेहपुर) ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट - अंकित अग्रहरि
यूथ कॉर्नर न्यूज - संवाददाता।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें