आजमगढ़ - सरायमीर थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली से पत्रकारों में आक्रोश।
खबर है उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से जहां पर
जनपद आजमगढ़ के कोतवाली सरायमीर प्रभारी के प्रति भारी आक्रोश समस्त सरायमीर के पत्रकारों के अंदर है। आपको बताते चलें कि कोतवाली सरायमीर के कोतवाली प्रभारी विवेक पांडे द्वारा पत्रकारों के साथ सही सामंजस्य ना होने के कारण पत्रकारों में भारी आक्रोश है। थाना प्रभारी द्वारा जब से कार्यभार ग्रहण किया गया है। तब से अभी तक पत्रकारों के साथ किसी भी प्रकार की मीटिंग एवं शिष्टाचार भेंट का अवसर नहीं दिया गया ।जबकि पीस कमेटी की बैठक कराना अनिवार्य होता है। जिससे क्षेत्र में सौहार्द बना रहे ।परंतु कोतवाली प्रभारी द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार का कोई बैठक पत्रकारों के साथ में नहीं कराया गया। जिसको लेकर प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कोतवाली प्रभारी के कार्य प्रणाली से आक्रोशित है । सरायमीर कोतवाली क्षेत्र के समस्त पत्रकारों ने शुक्रवार को सायं काल अबुल बशर आजमी की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया ।जिसमें पत्रकारों को नजरअंदाज करने के संदर्भ में चर्चा हुई और समस्त पत्रकारों ने यह निर्णय लिया कि जब तक सरायमीर कोतवाली प्रभारी द्वारा पत्रकारों के लिए सम्मान एवं मीटिंग का आयोजन नहीं किया जाता ।तब तक किसी भी प्रकार की प्रेस विज्ञप्ति कोतवाली क्षेत्र का नहीं लिया जाएगा। ना ही प्रकाशित किया जाएगा। यदि तत्काल कोतवाली प्रभारी द्वारा पत्रकारों का सम्मान एवं हक़ नहीं दिया तो, लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के प्रतिष्ठा के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इस मौके पर वसी सिद्धीकी, अभय चन्द गुप्ता, नीरज प्रजापति, दिनेश प्रजापति, मोहम्मद यासिर, अनिल कुमार, जानार्दन चौहान, शेख उमर आज़मी, अरविन्द यादव, श्याम जनम यादव, रविन्द्र यादव, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद सादिक, मोहम्मद हमजा संवाददाता उपस्थित रहे।यह भी सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया पहले क्षेत्राधिकारी फूलपुर को सभी पत्रकार ज्ञापन देंगे अगर कोई कार्यवाही नही हुई तो जिले के आला अफसरों के मिला जायेगा।
आजमगढ़ सरायमीर से अरविन्द यादव की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें