जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में 17 सितम्बर, 2022 को प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कराये जाने हेतु बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान शिविर (मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प) कार्यक्रम 17 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक चलेगा। ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन स्वयंसेवी संस्थाओं, कार्यदायी संस्था, पुलिस विभाग द्वारा भी किया जायेगा। इस विशेष अभियान की विषयवस्तु ‘‘रक्तदान सामाजिक एकजुटता का प्रतीक है। इस प्रयास में सम्मिलित होकर जीवन बचाये के अन्तर्गत जागरूकता बढ़ायी जानी है। कैम्प का आयोजन रूद्र अपार्टमेंट नैनी, प्रीतमदास सभागार मेडिकल कालेज, कनक नर्सिंग होम जारी, एन0सी0सी0 6वी यू0पी0 बटालियन, टी0बी0 सप्रू चिकित्सालय रक्तकोष, ए0एन0एच0ए0 रक्तकोष सहित गंगापार एवं यमुनापार के विभिन्न स्थानों पर किया जाना प्रस्तावित है। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, गंगापार अध्यक्ष सहित यमुनापार अध्यक्ष के प्रतिनिधिगणों के अलावा सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Home
»
»Unlabelled
» जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर की बैठक सम्पन्न
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें