देवांश सल्यूशन का एक प्रतिनिधि मण्डल स्वस्थ्य समाज के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ को सौंपा पत्रक।
आजमगढ़। जिले में डॉक्टर सर्किल एप के माध्यम से लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से देवांश सल्यूशन का एक प्रतिनिधि मण्डल सांसद व भोजपूरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ से मिलकर पत्रक सौंपा और डॉक्टर सर्किल एप के प्रति जागरूकता फैलाने की अपील की। अर्न्तराष्ट्रीय योग गुरू द्वारा एक विशाल कार्यक्रम हेतु स्वास्थ्य शिविर प्रभारी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि डॉक्टर सर्किल एप हर कदम एक स्वस्थ्य समाज की ओर विचारा धारा को लेकर चलते हुए लोगो को योग ध्यान और आहार के प्रति जागरूक कर रहा है। तो वही संचालिका श्वेता श्रीवास्तव ने बताया कि स्वस्थ्य समाज के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ से चर्चा परिचर्चा भी किया गया। दिनेश लाल यादव निरहुआ को पत्रक सौंपने के दौरान संतोष श्रीवास्तव प्रतिनिधि सांसद, प्रभारी स्वास्थ्य शिविर व समाजसेवी
डेंटल सर्जन डॉक्टर शक्ति श्रीवास्तव, अरविन्द चित्रांश, अंशु राय, डॉक्टर तारिक, बलवन्त सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट पदमाकर पाठक
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें