शाहगंज जौनपुर ।संचारी रोग अभियान बड़ा सफलतापूर्वक हमारे जनपद में चल रहा है । हमारे शाहगंज में अभी तक एक भी डेंगू का मरीज नहीं मिला। जो कि स्वास्थ्य विभाग एवं हमारे कर्मचारियों के साथ-साथ नगर पालिका परिषद का भी बहुत बड़ा योगदान एवं उनकी मेहनत का फल है। उक्त बातें प्रेस कॉन्फ्रेंस में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साअधीक्षक डॉ रफीक फारुकी ने व्यक्त किया। डाक्टर फारूकी ने कहा कि बदलापुर क्षेत्र में एक बहुत बड़ा विस्फोट की तरह डेंगू फैला था। जिसमें सैकड़ों लोग अस्पताल में भर्ती थे ।यह तो ईश्वर की अनुकंपा है कि किसी भी मरीज की जान नहीं गई। और हमारी जनता से अपील है कि बारिश हो रही है ।जलभराव हो रहा है। ज्यादा जमा हुआ जल अगर है तो उसे निकाल दें। एवं उसमें पुराना जला तेल डाल दें । जिससे उसमें एक पतली फिल्म बन जाती है। मच्छर के लार्वा भी मर जाते हैं ।और डेंगू की संभावना खत्म हो जाती है ।घरों में अगर कूलर आदि पानी वाली मशीनें हैं तो उसमें हफ्तों में जरूर पानी बदल दे।
बिना पंजीकरण वाले अस्पताल बिना नेम प्लेट, पोस्टर बैनर के बंद दरवाजे के अंदर से हॉस्पिटल संचालित कर रहे हैं। इस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज के अधीक्षक डॉक्टर रफीक फारुकी ने कहा कि विभाग सक्रिय है। पूरे जनपद में छापेमारी चल रही है तीन टीमें शाहगंज में भी गठित हैं ।जो जांच कर निरंतर अपनी रिपोर्ट विभाग में दर्ज करते हैं। गुड सेमेरिटन पर आप क्या कहेंगे। डॉ फारूकी ने कहा कि रास्ते में हादसे की शिकार किसी भी अनजान व्यक्ति को मदद के लिए आगे हाथ बढ़ाना चाहिए। अगर व्यक्ति तत्काल अस्पताल में पहुंच जाए तो ऐसे व्यक्ति की जान बच सकती है। व्यक्ति की जान बचाने में सहयोग करने वाले उस व्यक्ति को सरकार द्वारा राशि द्वारा पुरस्कृत किया जाता है ।इस पुरस्कार के आप भी भागीदार बने। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुंदरीकरण आदि में अभी अवार्ड पाया है। इस पर डॉ फारूकी ने कहा कि हम सभी के मेहनत का परिणाम है ।पूरे प्रदेश में 43वें स्थान पर हमारा शाहगंज सीएचसी आ गया है। हम चाहते हैं कि सभी के सहयोग से हमारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज प्रथम स्थान पर आए ।जिसके लिए निरंतर हम सभी मेहनत कर रहे हैं ।डेढ़ साल की मेहनत का परिणाम है कि हमारा शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिरालिस वें स्थान पर काबिज हुआ । यहां दिन प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है जो हम सभी के लिए गर्व की बात है।
रिपोर्ट शिव कुमार प्रजापति शाहगंज जनपद जौनपुर
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें