युवा कल्याण विभाग व प्रादेशिक विकास दल मथुरा के तत्वधान में ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता मथुरा का आयोजन 15 सितंबर 2022 को दिन बृहस्पतिवार सुबह 10:00 बजे से आरएसडी पब्लिक स्कूल गांव नगला माना सौंख रोड मथुरा पर किया जा रहा है जिसमें पुरुष वह महिला प्रतिभागी भाग ले सकते हैं इस प्रतियोगिता में 100 मीटर रेस 200 400 800 1500 3000 लंबी कूद, ऊंची कूद ,गोला फेंक ,भाला फेंक ,कबड्डी, कुश्ती वॉलीबॉल ,वेटलिफ्टिंग ,आदि खेलकूद प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी इस प्रतियोगिता में केवल मथुरा ब्लॉक के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं सभी खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड लेकर आवे ।। 

यह जानकारी जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी श्री अशोक तिवारी जी ।।
कार्यक्रम व्यवस्थापक खेलगुरु बृजरतन अशोकशेखर पहलवान ने दी ।।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top