हंडिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बासुपुर चौराहे पर इनोवा कार और बाइक की आमने सामने जोरदार भिड़ंत में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया l प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रहा बाइक सवार और वाराणसी से प्रयागराज की ओर जा रही ईनोवा कार जैसे ही बासुपुर चौराहे के पास पहुंचे थे कि ओवरटेकिंग के चक्कर में बाइक और इनोवा कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार युवक का दाहिना हाथ कटकर अलग हो गया और दाहिना पैर पूरी तरह फैक्चर हो गया l
अचानक से हुए इस दुर्घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को दी l घटना की जानकारी मिलते ही हंडिया कोतवाल धर्मेंद्र कुमार दुबे मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंडिया भेजा जहां पर स्थिति नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
जेब में मिले आई कार्ड के अनुसार युवक का नाम कोमल विश्वकर्मा पुत्र गुलाब चंद विश्वकर्मा निवासी लालगंज मिर्जापुर के रूप में हुई l युवक प्रयागराज में रहकर पढ़ाई करता था और यूनाइटेड ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट में बीसीए का छात्र था l घटना की जानकारी मिलने पर रोते बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंचे।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें