संगम के पावन धरती पर पवित्र श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार पर हर-हर बम-बम के जयकारों के साथ गूंज उठा पूरा शिवालय l शिव भक्तों ने सच्ची आस्था के साथ बाबा मनकामेश्वर महादेव का जलाभिषेक करते हुए उनके दर्शन किए l

दर्शन के लिए भक्तों के उमड़े जनसैलाब को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा मंदिर के बाहर और अंदर कड़ी प्रशासनिक व्यवस्था किया गया था जिससे दर्शन के दौरान किसी भी शिव भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो l 
प्रयागराज में चतुर्थ सोमवार के दिन चारो ओर बोलबम का नजारा दिखा। सुबह से ही मनकामेश्वर ,नाग वासुकी, पड़िला महादेव, कुंदौरा महादेव, शहर के सभी छोटी बड़ी मंदिरों पर सुबह से ही शिवभक्तों का ताता लगा रहा।
मनकामेश्वर मंदिर में सुबह से ही भारी संख्या में शिवभक्त संगम स्नान करके जलाभिषेक के लिए नजर आए। सुबह से ही मंदिरों में बोलबम, ओम नमः शिवाय, शिव शिव जैसे जयकारों की गूंज रही। मंदिर में लोग घर में सुखशांति की मनोकामना करते नजर आये।

रिपोर्ट-आनंद त्रिपाठी

एक टिप्पणी भेजें

 
Top