पुष्प वर्षा, टी स्टॉल, हवन पूजन के भरोसे शाहगंज निकाय चुनाव की दावेदारी
शाहगंज जौनपुर ।उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की रणभेरी बजने वाली है। चुनाव के मैदान में उतरने वाले नेताओं का टिकट पाने के लिए जंग तेज हो गई है। ऐसे में दावेदार पार्टी के बड़े नेताओं, ठेकेदारो की चौखट पर टिकट के लिए अरदास लगा रहे हैं।

शाहगंज निकाय चुनाव को लेकर लंबे समय से अपने कई रूपों में शाहगंज नगर के कई भाजपा नेता रंग बिखेरते नजर आ रहे हैं ।कोई टी स्टाल। कोई पुष्प वर्षा । कोई हवन पूजन। तों कोई राष्ट्रीय कार्यक्रम में लम्बे समय तक सैकड़ों की संख्या के बीच माला पहन कर नेता की पहचान दर्शाते नजर आ रहे हैं।अब देखने वाली बात होगी की लंबे समय से अपनी शाहगंज में पहचान बनाने वाले प्रयासरत नेताओं की क्या दाल गल पाएगी या लंबे समय से एक ही परिवार पर विश्वास जमाए बैठी भाजपा। फिर भरोसा कायम करतीं हैं। किस भाजपा नेता को टिकट मिलेगा। यह तो पार्टी तय करेंगी ।लेकिन हम शाहगंज सीट की बात करें तो एक दर्जन से अधिक लोग बीजेपी से चुनाव लड़ने के लिए लाइन में लगें हुए हैं ।पिछले 2017 के निकाय चुनाव में शाहगंज की सीट महिला ओबीसी थी। लेकिन इस बार अंदाजा लगाया जा रहा है कि पुरुष ओबीसी हो सकतीं हैं। अगर जनरल हुआ तो आश्चर्यचकित कद्दावर नेता अपने अपने पार्टी के लंबे वर्षों का सेवा का रिकॉर्ड लेकर आम जनमानस के बीच में नजर आएंगे। शाहगंज नगर पालिका परिषद चुनाव को लेकर पूर्व चेयरमैन के पुत्र पूर्व विधायक के साथ अक्सर नज़र आ रहे हैं सूत्रों पर विश्वास किया जाए तो साइकिल भी निकाय चुनाव में अपना दम दिखाने के लिए तैयार है। पूर्व चेयरमैन को भी अंदर तह खाने शाहगंज नगर चुनाव में साइकिल की सवारी करते हैं देखा जा सकता है।आम आदमी पार्टी भी निकाय चुनाव हेतु प्रत्याशी खोजने के लिए दिन रात एक कर रही है । पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नेता जी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हेतु शाहगंज के निकट क्षेत्रों में अक्सर मीटिंग करते नजर आ रहे हैं। धनबाहुबली नेताओं का लिफाफे के साथ दांवतो का दौर चर्चा का विषय है। मतदाता दबे ज़ुबान कहने को मजबूर हैं कि निकाय चुनाव घोषणापत्र केवल छलावा दिखाई देता है। आम जनमानस के मूलभूत सुविधाओं के लिए सरकार के भारीभरकम बजट के बीच आज भी नगरपालिका शाहगंज क्षेत्र का विकास आये दिन सोशल मीडिया पर नज़र आता है। घनी आबादी के बीच शाहगंज नगर में कई पोखरा तालाब आज भी अपने किस्मत की मार झेल रहे हैं।बेगैर नाली के आबादी में सड़क निर्माण भी शाहगंज नगर के विकास को दर्शा रहा है। निकाय चुनाव निकट आते ही नुक्कड़ चौराहों पर नेता जी के भाग्य का फैसला चाय के चुस्कीयों के साथ स्वच्छता, शुद्ध पेयजल, हरियाली एवं समग्र विकास पर करते नजर आते हैं ।

रिपोर्ट शिव कुमार प्रजापति शाहगंज जनपद जौनपुर

एक टिप्पणी भेजें

 
Top