शाहगंज जौनपुर ।आम आदमी पार्टी के जिला महासचिव विनोद कुमार प्रजापति ने शाहगंज तहसील में ज्ञापन देकर उप जिलाधिकारी शाहगंज जनपद जौनपुर से निवेदन किया कि शनिवार मंगलवार को चौसठी फूलमती बुढ़िया माता मंदिर बरौत में विशाल मेला लगता है जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं तथा छोटे बच्चे बच्ची आते हैं ।जहां सामुदायिक शौचालय महिला का निर्माण हुआ है। पर वहां पर ताला लगा हुआ है। जिसके कारण महिला दर्शनार्थी खुले में शौच करने को मजबूर हैं ।जिसका ताला खुल जाना नितांत आवश्यक है। जिससे महिलाओं को सुविधा प्रदान हो सके। जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारी को उप जिलाधिकारी नीतीश कुमार शाहगंज ने अग्रेषित कर दिया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष शिव जी मिश्रा विकलेश, यूथ विंग विधानसभा अध्यक्ष विवेक, शशि रजत अबुशाद अहमद ,संतराम गौतम , एवं आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सुईथाकला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बरौत प्रधान राम लखन यादव ने बताया कि सामुदायिक शौचालय की नींव 2 साल पहले पढ़ी थी ।परंतु पत्रकारों द्वारा यह पूछा गया कि 6 अगस्त तक सामुदायिक शौचालय बरौत विकासखंड सुईथाकला ब्लॉक में ताला लगा है।इसका जिम्मेदार कौन है ?बरौत प्रधान ने बताया कि शौचालय पूर्ण नहीं था अब शौचालय कंप्लीट हो गया है और ताला खुल गया है। शौचालय के रखरखाव के जवाब में प्रधान ने बताया कि गांव का प्रधान होने के कारण मैं खुद करा रहा हूं साफ सफाई ।मैंने खुद सामुदायिक शौचालय के निर्माण में 65000 लगभग अपने जेब से खर्च कर चुका हूं। शौचालय की फाइल अभी तक हमें नहीं मिली है ।और हमने देखा भी नहीं है। शौचालय का कितना बजट था इसका भी जवाब प्रधान नहीं दे सके ।उन्होंने कहा कि अभी तक फाइल हमने देखा ही नहीं है। तो कहां से हम बताएंगे। प्रशासन सुईथाकला ब्लॉक सपोर्ट नहीं करता के जवाब में प्रधान राम लखन यादव ने कहा कि नहीं।शौचालय के निर्माण कार्य के बारे में प्रधान राम लखन यादव ने कहा कि मेरे समय का नहीं है।यह शौचालय योजना 2 साल पहले इसकी नींव पड़ी थी। पूर्व प्रधान अपने कार्यकाल में बनवाए थे। उसमें लगभग हमको लगता है कि कागज में सब काम पूरा था। मौके पर काम पूरा नहीं था ।अभी तक कागज नहीं देखा हूं। परंतु जब 10:00 बजे के बाद दिन में पत्रकारों की टीम सामुदायिक शौचालय बरौत पहुंची तो पत्रकारों के कैमरा को देखते हुए एक व्यक्ति शौचालय का ताला खोलने के लिए पहुंच गया ।ऐसे में प्रश्न यह उठता है कि क्या कैमरे के सामने ही खुलेगा सामुदायिक शौचालय का ताला, आम नागरिक की समस्या जस की तस ही बनी रहेगी। बुढ़िया माई मंदिर बरौत दर्शन करने पहुंचे सपरिवार आम आदमी पार्टी के जिला महासचिव विनोद प्रजापति ने लंबे समय से सामुदायिक शौचालय पर ताला लगा रहने पर खेद व्यक्त किया । और कहा कि अगर ताला नहीं खुलेगा तो इसके लिए लंबी लड़ाई लड़ने के लिए हम तैयार हैं।
रिपोर्ट
शिवकुमार प्रजापति
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें