प्रयागराज के अतरसुइया से 130 टीन देसी घी लादकर वाराणसी के लिए निकला ड्राइवर,8 लाख का देसी घी बेच कर हुआ फरार l लावारिस गाड़ी को हंडिया पुलिस अपने कब्जे में लेकर गाड़ी नंबर के आधार पर मालिक को किया फोन l वाहन चालक का मोबाइल बंद होने पर गाड़ी मालिक ड्राइवर की तलाश में निकला जौनपुर।

हंडिया थाना क्षेत्र के कस्बा कर्मनाशा में शुक्रवार को लावारिस खड़ी पिकअप गाड़ी को हंडिया पुलिस थाने ले आकर गाड़ी नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक शुभम सिंह पुत्र यशवंत सिंह निवासी खरकौनी नैनी को फोन किया तो पता चला कि अतरसुइया से 130 टीन देसी घी लादकर वाराणसी के लिए ड्राइवर सत्यम सिंह निवासी जौनपुर लेकर निकला था l

हंडिया टोल प्लाजा से गाड़ी क्रास हुई तो मालिक को टोल काटने का मैसेज मिला फिर गाड़ी लाला नगर जनपद संत रविदास नगर टोल पर पहुंची तो वहां भी गाड़ी का टोल कटने का मैसेज मालिक को प्राप्त हुआ उसके बाद ड्राइवर ने फोन से सूचना दी की गाड़ी पंचर हो गई है और बनने की स्थिति में नहीं है दूसरी गाड़ी से माल भेजा जाएगा l

गाड़ी मालिक ने कहा कि मैं इंतजाम करता हूं इसी बीच ड्राइवर ने किसी के हाथ पूरा देसी घी बेच कर मोबाइल का स्विच बंद कर लिया जिससे उससे संपर्क नहीं हो पाया l 

खाली गाड़ी हंडिया थाना अंतर्गत कर्मनाशा पिलर नंबर 56 पर पाई गई मामला 2 जनपदों के बीच का होने की वजह से अभी तक मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है लावारिस गाड़ी हंडिया पुलिस अपने कब्जे में लिए है गाड़ी मालिक ड्राइवर की तलाश में जौनपुर गया है।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top