संदिग्ध हालत में देर रात गांव के अंदर घूम रही महिला को ग्रामीणों ने पकड़ा, सूचना पर पहुंची पुलिस महिला से पूछताछ में जुटी l

हंडिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रिगदापुर गांव में बीती रात करीब 12 बजे संदिग्ध हालत में गांव के अंदर  घूम रही महिला को ग्रामीणों ने पकड़ा l महिला के पास से टॉफी नमकीन बिस्किट कुरकुरे चिप्स रस्सी और चाकू बरामद होने पर ग्रामीणों ने महिला पर बच्चों की किडनैपिंग का अनुमान लगाते हुए मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दिया l सूचना पर पहुंची हंडिया पुलिस महिला को थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है l

एक टिप्पणी भेजें

 
Top