देशभर में तेजी के साथ बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी को देखते हुए शुक्रवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर प्रयागराज के बालसन चौराहे पर इकट्ठा हुए भारी संख्या में कांग्रेसियों ने अपने अपने हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया 
भारी संख्या में सड़कों पर प्रदर्शन के लिए उतरे कांग्रेसियों को देख मौके पर पहुंची प्रयागराज पुलिस बल उन्हें समझाते हुए प्रदर्शन को रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन उग्र हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन की एक न सुनते हुए वर्तमान मे केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए इंकलाब जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद, प्रियंका गांधी जिंदाबाद, सोनिया गांधी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए तेजी के साथ प्रयागराज की सड़कों पर आगे बढ़ रहे थे जिससे मजबूरन पुलिस को उन्हें अपने हिरासत में लेना पड़ा l 
प्रदर्शन करें कांग्रेसियों ने कहा कि जिस तरीके से देश भर में महंगाई अपने चरम सीमा को पार कर चुकी है लोगों को इससे काफी परेशानी हो रही है l

एक टिप्पणी भेजें

 
Top