रिपोर्ट नीरज प्रजापति
भूमिधरी की जमीन पर जबरदस्ती रास्ता बनवाने का प्रशासन पर लगाया आरोप, डीएम को सौंपा ज्ञापन
आजमगढ़। जिले के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के बुद्धसेनपुर गांव निवासी पीड़ित ने उसकी भूमिधरी की जमीन पर जबरदस्ती रास्ता बनवाने का प्रशासन पर लगाया आरोप, जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र सौंप लगाई न्याय की गुहार। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे निमाजाबाद तहसील क्षेत्र के बुद्धसेनपुर गांव निवासी पीड़ित ने बताया कि गांव के मुन्ना उर्फ मुन्नी लाल पुत्र खेदू व उनके लड़के राकेश वा मुकेश पुत्र मुन्नीलाल दबंग प्रवृत्ति के लोगो के दबाव में आकर एसडीएम सहित अन्य क्षेत्रिय अधिकारी उसकी भूमिधरी की जमीन से रास्ता निकालना चाहते है जबकि वहां रास्ता दर्ज नहीं है, पीड़ित की भूमि धरी है जिसका आदेश तहसील निजामाबाद से निस्तारण कर चुके है व मण्डलायुक्त तक निस्तारण कर चुके है। उसके बावजूद दबाव बनाकर रास्ता निकालना चाहते है। और मुन्नीलाल के दरवाजे से आबादी से सटा हुआ पश्चिम की तरफ से रास्ता है तब भी बार-बार पीड़ित को परेशान किया जा रहा है पीड़ित ने एक बार फिर जिलाधिकारी का दरवाजा खटखटाते हुए न्याय की गुहार लगाई, शिकायती प्रार्थना पत्र देकर मांग किया कि उसे और परिवार के लोगो को बार-बार प्रताड़ित न किया जाय
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें