शाहगंज जौनपुर ।आस्था व उल्लास से मनाया गया श्री कृष्ण का जन्म उत्सव। उपवास के साथ बाल गोपाल की झांकी मंदिरों से लेकर घर घर में सजी। दिनभर के इंतजार के बाद जब आधी रात को कान्हा की किलकारी गूंजी तो उमंग और आनंद हर ओर उमड़ कर बिखर गया।
जन्माष्टमी का पर्व बृहस्पति ,शुक्रवार को आस्था व उल्लास से मनाया गया। उपवास के साथ बाल गोपाल की झांकी मंदिरों से लेकर घर घर में सजी। दिनभर के इंतजार के बाद जब आधी रात को कान्हा की किलकारी गूंजी तो उमंग और आनंद हर ओर उमड़ कर बिखर गया। शंख, नगाड़े, घंटे व घडिय़ालों से आरती तो कहीं कन्हाई के जन्म की बधाई गूंजती रही। घर- घर और हर मंदिर कृष्णमय हो गए। इस दौरान संगत जी मंदिर ,कालीचौरा, गोपेश्वर मंदिर, में भगवान श्रीकृष्ण का मनोहारी श्रृंगार कर छप्पन भोग लगाया गया।और भक्तों ने ढोल बाजे के साथ भजन कीर्तन कर कान्हा के जन्मोत्सव पर खुशी मनाया। वहीं जन्माष्टमी के त्योहार को लेकर घरों में बच्चों का रूप ही बदला नजर आया। हर घर में बच्चों की तैयारियां देखने को मिली ।मंदिरों एवं कान्हा के छोटे-छोटे पंडाल ,झांकी को सजाने के साथ-साथ हर घर में छोटे मनुहार बच्चों को कृष्ण एवं राधा के वेशभूषा में सजाने का सिलसिला हर घर के माताओं का लगातार जारी रहा। लोगों ने अपने नन्हें मुन्ने बच्चों को राधा कृष्ण के भेष भूषा में सजाकर सोशल मीडिया एवं ट्विटर पर पोस्ट करके अपने कृष्ण भक्ति का इजहार किए। शुक्रवार को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर कृष्ण की तस्वीरें छाई रही।
रिपोर्ट शिव कुमार प्रजापति शाहगंज जनपद जौनपुर
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें